सब्जी लेने गए, अधेड़ की दिन दहाड़े हत्या,अहीर टोला के चार लोगों पर हत्या का आरोप

Frontline News Desk
4 Min Read

रिपोर्ट : आकाश सोनी

सब्जी लेने गए, अधेड़ की दिन दहाड़े हत्या,अहीर टोला के चार लोगों पर हत्या का आरोप

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

रांची : पिठौरिया बाजार के नजदीक  अहले सुबह (62 वर्षीय) सुरेश साहू उर्फ़ गिरधारी साहू की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। बाद में घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी काफी दूर जा चुका था। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने अहीर टोला के कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है मृतक सुरेश साहू के बड़े बेटे सूरज साहू और बेटी नीतू साहू ने बताया कि उसके पिता पूर्व में माइक्रो फाइनेंस के एजेंट थे बाद में कंपनी वाला भाग गया उसके बाद वह बाजार से सब्जी खरीद कर गांव-गांव फेरी करते थे। बड़े बेटे सरोज ने बताया कि उसके पिता आज सुबह करीब 6:00 बजे घर से निकल कर सब्जी लेने पिठौरिया बाजार गए थे। करीब 6:30 बजे सुरेश साहू ने बेटे को फोन किया कि नागेश्वर गोप का बेटा आदित्य गोप मार पीट कर रहा है और उन्हें बाजार से पकड़ कर जबरन अपने गांव अहीर टोला ले जा रहा है । यह सुनते ही सरोज घटनास्थल पहुंचा तो देखा कि उसके पिता जमीन पर गिरे हुए थे और सिर से काफी खून बह रहा था। बाद में उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से ग्रामीणों में रोष

 

 

हत्या की घटना के बाद सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वहीं गांव के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। दो महीने के दौरान पिठौरिया क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाएं घटी है। इससे पहले भी 11 अक्टूबर को कौनकी चौक में हथियार बंद अपराधियों द्वारा सायमुल अंसारी पर जानलेवा हमला किया गया था। 29 अक्टूबर को चलती ऑटो से परवीन सबा को झपट्टा मारो ने मोबाइल छिनने  के दौरान गिरा दिया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 9 नवंबर को टेली मेडिसिन स्टाफ जसनिता तिग्गा से छीनतई हुई थी। और आज 15 नवंबर की सुबह में ही अपराधियों ने सरेआम हत्या कर लोगों को दहशत में डाल दिया ।

जमीन नहीं दी इसलिए कर दी पिता की हत्या : सरोज

 

मृतक के बेटे सरोज कुमार साहू ने बताया कि उन लोगों का अहीर टोला में पुराना मकान और जमीन है जिस मकान में सुबोध गोप और राजेंद्र की पत्नी मंजू देवी किराए में रहते हैं। मृतक सुरेश साहू उर्फ गिरधारी साहू अपने मकान से किरायेदारों को खाली कराना चाहते थे। लेकिन किराएदार मकान के बिक्री करने के लिए गिरधारी साहू पर दबाव बना रहे थे। माकन व जमीन नहीं देने पर अहीर टोला के सुबोध गोप आदित्य गोप, मंजू देवी, शीला देवी वगैरह के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इसकी जानकारी उन्होंने थाना को भी दिया था। सरोज के मुताबिक दो दिनों पहले भी आरोपियों द्वारा फोन कर धमकी दी गई थी। उनकी बातें नहीं मानने के कारण सोमवार की सुबह योजना बनाकर उनके पिता की हत्या कर दी गई।

Share This Article