सोशल मीडिया में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन दिवस मनाया गया।
खलारी l उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला के बच्चे सोशल मीडिया में ऑनलाइन सुपर रीड राइट प्रोग्राम के तहत विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंथू साहू ने कहा कि टेलीविजन के दैनिक मूल्यों को उजागर करने और इसके महत्त्व को रेखांकित करने के लिए विश्व टेलीविजन दिवस 21 नवंबर को दुनिया भर में मनायी जाती है जो संचार और वैश्वीकरण में अहम भूमिका निभाता है l टेलीविजन जनसंचार का एक ऐसा माध्यम है जिससे मनोरंजन,शिक्षा,खबर और राजनीति से जुड़े गतिविधियों के बारे में सूचनाएं मिलती है यह शिक्षा और मनोरंजन दोनों का एक स्वास्थ्यपरक स्रोत है यह सूचना प्रदान करके समाज में अहम भूमिका निभाता है बच्चों के बीच बताया गया l इस अवसर पर बच्चों के बीच विश्व टेलीविजन दिवस पर निबंध प्रतियोगिता करायी गयी,जिसमें संतोषी कुमारी,सावित्री कुमारी,श्वेता कुमारी,वर्षा कुमारी,सृष्टि कुमारी और मयंक कुमार साहू का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा l कार्यक्रम से बच्चों को बहुत संतुष्टि महसूस हुई l इस कार्य को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार साहु,वीणा देवी,अरुणा देवी और सुभाष उरांव का सराहनीय योगदान रहा l