संजीव चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बना झारखंड ज्योति क्रिकेट क्लब।
खलारी।संजीव चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच झारखण्ड ज्योति क्रिकेट क्लब चुट्टू और एन के एरिया सीसीएल की टीम के बीच खेला गया जिसमे एन के एरिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ,163 रन बनाई, जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड ज्योति की टीम ने 4 विकेट खो कर यह मैच जीत लिया और इस फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच आशीष कुमार रहे और इस प्रकार इस फाइनल में इस टर्नामेंट के बेस्ट बॉलर प्रकाश गहलोत, बेस्ट बैट्समैन आलोक शर्मा, बेस्ट फिल्डर आनंद मुंडा तथा इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द सीरीज प्रकाश गहलोत रहे जिन्हे मुख्य अतिथि रांची जिला क्रिकेट एशोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राज शर्मा और आरडी सीए के सचिव शैलेन्द्र कुमार और कांके विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों सहित रमेश विश्वकर्मा , गोल्डन यादव स्माइल अंसारी, रंथु उरांव , डॉक्टर विनोद कुमार इत्यादि ने ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के सदस्य भरत थापा,राजीव चटर्जी, मुनेश्वर मुंडा, राजेश राय, राम कुमार, शंकर, दीपत्म,राकेश, अमन, करण, उमेश, रोहित, आकाश, आनंद, रोहित, साजन इत्यादि उपस्थित थे