डकरा में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक

Frontline News Desk
1 Min Read

डकरा में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) की बैठक इरफान खान की अध्यक्षता में डकरा दुर्गा मंडप में हुई।और संचालन जंगबहादुर राम ने किया।बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई साथ ही बैठक में जिला परिषद सह जोनल अध्यक्ष रतिया गंझु ने कहा की चूरी के रैयतों को नौकरी देने के लिए एन,के प्रबंधन ने तीन महीने का समय माँगा था जो काफि पहले ही बीत चुका है।अगर एन,के प्रबंधन एक सप्ताह में किसी को नौकरी नहीं देती है तो हमारी यूनियन चूरी परियोजना का काम पूरी तरह से बंद कराएगी जिसकी सारी जिम्मेवारी एन,के प्रबंधन की होगी।इस बैठक में मुख्य रूप से जोनल अध्यक्ष रतिया गंझु,जोनल सचिव जंग बहादुर राम,एन,के एरिया अध्यक्ष इरफान खान,एन,के एरिया सचिव दिनेश भर,संगठन सचिव संतोष मेहता,रोहीत गंझु,जावेद खान,अरुन सिंह,सुरेन्दर पासवान,दिपक लोहार, मनोज गोप,रूपेश,
सोहराई गंझु,आदि लोग शामिल थे।

- Advertisement -
Share This Article