सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
मैकलुस्कीगंज। राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेरा टॉड लपरा में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र श्रीवास्तव को विदाई दी गई।इस मौके पर लपरा पँचायत की मुखिया पुतुल देवी उपस्थित थी।इस अवसर पर विधायक प्रबंधन समिति ,ग्रामीणों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र श्रीवास्तव का पारम्परिक तरीके से नाच गान करते हुए स्वागत करते हुए स्कूल परिसर ले गए ।जहाँ मुखिया सहित अन्य लोगों ने श्री श्रीवास्तव को माला पहनाकर एव शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।साथ ही उनकी पत्नी को भी सम्मानित किया गया।इसके अलावा उन्हें उपहार भी भेंट किया गया।मुखिया पुतुल देवी ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में एक बेहतर शिक्षक की भूमिका निभाई और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम किया जो काफी सराहनीय है।वही विद्यालय प्रबंधन समिति एव अन्य पँचायत प्रतिनिधियों ने भी उनके कार्यकाल और शिक्षण व्यवस्था की काफी तारीफ की।इस मौके पर ,उपमुखिया नरेश भगत,रविन्द्र मुंडा,बासुदेव लोहरा,सुकुल गंझू,राजू मुंडा,कंचन देवी,बिमला देवी,कलावती देवी,सुनीता देवी,परदेशिया देवी,मुकेश गिरी,रंजीता केशरी,अशोक कुमार, रूपलाल मुंडा,संजय लोहार,महावीर गंझू,रमेश गंझू,मंगल गंझू,सुरेन्द्र कुमार दुबे,संतोष प्रसाद, मधुसूदन प्रसाद,