मोहननगर में नोनिया चौहान एकता मंच की हुई बैठक

Frontline News Desk
1 Min Read

मोहननगर में नोनिया चौहान एकता मंच की हुई बैठक

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी।मोहन नगर रॉयल प्रोग्रसिव स्कूल में नॉनिया चौहान एकता मंच एन के एरिया डकरा खलारी पिपरवार की बैठक की गई जिसमें आगामी 14 जनवरी 2022 को होने वाली माँ वत्सला भवानी की पूजा एवं झारखंड राज्य में होने वाले त्रिपक्षीय पंचायत चुनाव के बिषय में चर्चा किया गया कई बिंदुओं पर सहमति के बाद अगला बैठक रॉयल प्रोग्रसिव स्कूल मोहन नगर में ही दिनाँक 11 दिसम्बर को 12 बजे दिन में रखा गया गया है इस बैठक में सभी से मिलकर आम सहमति बनाई जाएगी आज के बैठक में नंदलाल चौहान कृष्णा चौहान रामबली चौहान सुधीर चौहान अजय चौहान कमलेश प्रसाद प्रवीण चौहान धर्मेंद्र चौहान रमेश चौहान घूरा चौहान शंकर चौहान राजेन्द्र चौहान दिलीप चौहान राजकुमार महतो दिनेश चौहान राहुल चौहान हरिकेश चौहान मानदेव चौहान अशोक चौहान सुनील चौहान जय किशन महतो सुजीत चौहान सहित कई लोग उपस्थित हुए अंत मे रमेश चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर बैठक समाप्त की गई

- Advertisement -
Share This Article