मलिंगा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन

Frontline News Desk
2 Min Read

मलिंगा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

पिपरवार :  क्षेत्र के बेंती पँचायत के कुटकी बरवा टोला खेल मैदान में मंगलवार की मलिंगा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह तथा बिशिष्ट अतिथि अशोक परियोजना मैनेजर एस सत्यनारायण, बिस्थापित नेता इकबाल हुसैन, रामचन्द्र उराँव,महेंद्र गंझू,धनराज भोगता, जुल्फान अंसारी,रोहन गंझू,सहित कई लोग उपस्थित थे।सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।सर्वप्रथम खिलाड़ी मलिंगा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एव दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई ।टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर एव खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उसके बाद बॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया गया।उदघाटन मैच बालक वर्ग ठेना बनाम करमकट्टी के बीच खेला गया जिसमे करम कट्टी की टीम पेनाल्टी शूट आउट में एक गोल से विजयी रहा।वही बालिका वर्ग में चिनाटॉड बनाम करमकट्टी के बीच खेला गया।जिसमें करमकट्टी की टीम दो गोल से विजयी रहा।इस मैच में रेफरी की भूमिका अजय,रामा एव बंटी सिंह ने निभाई।मौके पर प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रभात गंझू, सुभाष गंझू,रामविलास गंझू,मनबहाल गंझू,दशरथ भोगता संतोष,यशवंत, पिंटू कुमार, अजीत कुमार भोगता आदि का सरहानीय योगदान है

Share This Article