हमारे बारे में:-

भारतीय जनमानस में मीडिया की गहरी पैठ है इसने समाज को हमेशा से जागरूक किया है.समय के साथ परिवर्तन करते हुए मीडिया आज वेब पोर्टल में बदल गया है.”Frontline Jharkhand News” न्यूज़ पोर्टल आधुनिक समय का तंत्र है. जो आपको हमेशा अपने खबरों से जागरूक करता रहेगा,निष्पक्षता एवं निर्भीकता इनकी पहचान होगी.अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड है. इनकी हीं अथक प्रयासों से प्रत्येक दिन प्रत्येक जिला सहित विभिन्न राज्यों की छोटी-बड़ी खबरें आप तक पहुँचती है.समाज के प्रत्येक पहलू को सकारात्मक रूप से जन-जन तक पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य है. खबर को विश्वसनियता के साथ बिना द्वेष,भय, पक्षपात एवं लोभ के साथ आप तक पहुंचाना “Frontline Jharkhand News” न्यूज़ पोर्टल का मुख्य लक्ष्य है. आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सुधिजनों का आशीर्वाद सहयोग व टिप्पणी हमेशा मिलता रहेगा जो हमें सबलता प्रदान करेगा.

नोट:- “Frontline Jharkhand News” न्यूज पोर्टल के संचालक समिति में शामिल होने वाले इच्छुक व्यक्ति इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें- +91-7004729018.
E-mail- [email protected]

नोट:- “Frontline Jharkhand News” न्यूज़ पोर्टल में लगे खबरों का संबंध अपने क्षेत्र के समाचार संवाददाताओं से है. संपादक, प्रबंधक इन खबरों से सहमत हो यह जरूरी नहीं है.समाचार संवाददाता स्वयं जिम्मेदार है. कुछ छायाचित्र एवं लेख इंटरनेट से सभार.

नोट:-उपरोक्त सभी पद अस्थाई एवं अवैतनिक है.किसी भी वाद विवाद का निपटारा “रांची” न्यायालय क्षेत्राधीन होगा.