काँग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने किया सुक़ुरहुट्टू का दौरा
भू-माफिया पर हो कार्रवाई : नीरज भोक्ता
Ranchi : कांग्रेस खेल विभाग के प्रदेश महासचिव सह रांची जिला प्रभारी नीरज भोक्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सुकरहुट्टू गांव का दौरा किया।दौरे के क्रम में प्रतिनिधि मंडल सुकरहुट्टू स्थित मुरली टोंगरी नायक टोली का दौरा किया और ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए।ग्रामीणों ने बताया कि 1981-82 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा घासी जाति के 76 भूमिहीन परिवार को आवास के लिए मुरली टोंगरी में गैर मजरुवा जमीन चार एकड़ अड़सठ डिसमिल जमीन आंवटित किया गया था।लेकिन वर्तमान में उक्त जमीन पर दबंग भू-माफियाओ द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि अंचल कार्यालय एव थाना में उक्त जमीन से संबंधित अवैध कब्जा को रोकने के लिए आवेदन भी दिया गया है लेकिन कब्जा रुक नही रहा है।इस मामले पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर भूमिहीन परिवारों को न्याय दिलाने का बात कही गयी है।दौरा करने वाले लोगो मे कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष मेरी तिर्की, प्रखण्ड अध्यक्ष अर्पणा बाडा, उपाध्यक्ष सीताराम मुंडा, जिला उपाध्यक्ष सुचिता तिर्की,रविन्द्र शर्मा,बिरसा एक्का आदि शामिल थे