” थर्मल पावर प्लांट से अडानी को अगले 25 वर्षों में 7410 करोड़ रुपये का होगा फायदा “

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड के गोड्डा में बने थर्मल पावर प्लांट से अडानी को अगले 25 सालों में 7410 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचेगा. बिजली की आपूर्ति तो बांग्लादेश को होगी, लेकिन झारखंड की जनता को पॉल्यूशन झेलना पड़ेगा. यह कहना है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल का. कांग्रेस प्रवक्ता शुक्रवार को रांची दौरे पर थे. पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे अडानी मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा, यूपीए शासनकाल में वर्ष 2010 में एनटीपीसी द्वारा बांग्लादेश के बगैरहाट में 1.320 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन हुआ था. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने जून, 2015 को घोषणा की कि बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने के लिए झारखंड के गोड़ में अडानी- पावर एक थर्मल पावर प्लांट का निर्माण करेंगे. ऐसा अपने मित्र को पहुंचाने के लिए किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी उपस्थित थे.

Share This Article