पंजाब में अजनाला हिंसा की घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा देश में आतंकी घटनाओं से सख्ती से निपटा जाएगा. अमित शाह ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में अलगाववाद, आतंकवाद और देश विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह हैदराबाद में सीआईएसएफ के एक कार्यक्रम यह बातें कहीं. गृह मंत्री का इशारा देश भर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और आतंक के खिलाफ सरकार की प्रभावी रणनीति को लेकर था.
क्या हुआ था अजनाला हिंसा में
बीते माह पंजाब के अमृतसर में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने अपने तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था. इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिन्हें अजनाला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अमृतपाल सिंह का दावा था किउसके सहयोगी तूफान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, वह निर्दोष है. उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. उसने एफआईआर से उसका नाम नहीं हटाए जाने पर थाने का घेराव करने की धमकी दी थी. अमृतपाल पाल के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस बैरीकेड्स तोड़ दिए और पुलिस स्टेशन का घेराव कर लिया था.