श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तलाब का सातवां वार्षिक उत्सव बुधवार को कलश यात्रा के साथ मनाया गया. महोत्स्व के पहले दिन सुबह 5:30 बजे माता का पट खोला गया और उसके बाद सुबह 7:30 बजे माता का आरती की गयी.
सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, फिरायलाल होते हुवे शुभाष चौक से जल लेते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची.
गुरुवार को सुबह 9 बजे माता का महा स्नान,दुर्गा अस्टमी पाठ,आरती एवं पुष्पाजलि होंगी और गुरुवार कों दोपहर 1 बजे से महा भंडारा एवं शाम 6:00 बजे महाआरती होने के बाद विसर्जन किया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, राज कुमार गुप्ता, बिन्दुल वर्मा, संकर प्रसाद,रवि कुमार (पिंकू), गोपाल पारीक, संजय सिंह लल्लू, विनय सिंह, नन्द किशोर सिंह चंदेल, भोलू सिंह, नमन भारतीय, सतीश सिंह, राहुल सिंह, मिथलेश सिंह,मोहित रजक, कारण सिंह, आकाश रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह,मिथलेश वर्मा, संतोष सिंह,रोहन सिंह,बजरंग वर्मा,सौरव रजक, गौरव रजक, प्रियांशु वर्मा, शेखर रजक सेकड़ो महिलाओं उपस्थित थी.