मजदूरी मांगने पर गुमला के पांच मजदूरों से गोवा में मारपीट की गयी है . जान से मारने का भी प्रयास हुआ है , पांचों मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचायी और गुरुवार को गुमला पहुंचकर अपनी अपबीती सुनायी . इन मजदूरों ने गोवा की कं व ठेकेदार पर कार्रवाई करने और बकाया मजदूरी भुगतान कराने की मांग किया है . मजदूरों ने कहा है कि अगर हम नहीं भागते , ठेकेदार हमलोगों की हत्या भी करवा सकता था . ठेकेदार बिहार का है . जिसके कहने पर पांचों युवक गोवा गये थे . गोवा में एक बिल्डिंग कंपनी में काम करते थे . तीन महीने तक काम किया है . परंतु , मजदूरी नहीं दी है .
इसे भी पढ़ें : नहीं रहे शरद यादव, राजनीति जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि