विधानसभा सत्र : 1932 की भेलो, 60-40 नाय चलतौ
विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन भी भाजपा
विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. भाजपा विधायकों ने 1932 की भेलो, 60-40 नाय चलतौ, युवा विरोधी मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, नियोजन नीति लागू करो के नारे लगाए. आज लगातार तीसरा दिन है जब भाजपा के विधायक इसी मुद्दे पर सदन के बाहर और भीतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार के राज्य के युवाओं के भविष्य से कुछ लेना देना नहीं है. लूट में लगी यह महागठबंधन की सरकार पिछले सबा तीन वर्षों से युवाओं को ठगने का काम कर रही है. सरकार को सदन और राज्य की जनता को बताना चाहिए कि 60-40 क्या है ?. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ट्विटर ट्विटर कर के सदन का माहौल खराब कर रही है.