सीएम हेमंत सोरेन ने रामगढ़ की जनता से महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो के लिये वोट मांगा. रविवार को गोला (रामगढ़) में बजरंग के समर्थन में चुनावी सभा में कहा कि विपक्ष ने कभी भी आदिवासी-मूलवासी का नेतृत्व स्वीकार नहीं किया. छत्तीसगढ़ से आये एक व्यक्ति ने यहां पांच साल तक शासन चलाया. उसकी सहयोगी आजसू पार्टी ने भाजपा का खूब साथ दिया. आज हम सरकार चला रहे हैं तो इन्हें दिक्कत हो रही है. यह दिल्ली जाकर बोलते हैं सरकार गिरा दो. मौके पर बजरंग महतो सहित यूपीए के कई नेता भी मौजूद थे.
हेमंत ने अपने भाषण में विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. कहा कि यह आदिवासी-मूलवासी की मजबूत सरकार है, इनके षड्यंत्र के सामने डिगने वाली नहीं है. विपक्ष नहीं चाहता कि झारखण्ड के आदिवासी-मूलवासी आगे बढ़ें.