झारखंड में हो रहा है बड़ा शराब घोटाला, शराब व्यापारी संघ ने को जांच की मांग

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड शराब व्यापारी संग ने आज एक प्रेस वार्ता कर वर्तमान में झारखंड में जो शराब की बिक्री छत्तीसगढ़ की एजेंसी द्वारा की जा रही है, इसको लेकर एक बड़े घोटाले की ओर इशारा करते हुए, इसकी ऑडिट व जांच की मांग की है। शराब व्यापारी संघ का कहना है कि कहीं ना कहीं झारखंड में भी अगर इसकी जांच होगी तो ये दिल्ली शराब घोटाला जैसा ही एक घोटाला है, जिससे राज्य सरकार को सैकड़ों करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है। आखिर इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा। क्या जिस अधिकारी के कारण राजस्व का नुकसान हुआ है, सरकार उसे दंडित करने का काम करेगी। ये कहना है झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल का। साथ ही उन्होंने सरकार से पूछा है कि आखिर कोई प्लेसमेंट एजेंसी बिना बैंक गारंटी के विगत साढ़े 4 महीने से कैसे काम कर रही है। जबकि नियम कहता है कि 48 घंटे के भीतर अगर संबंधित एजेंसी या संस्थान द्वारा बैंक गारंटी नहीं दिया जाता है, तो उसे काम करने का अधिकार नहीं

Share This Article