बोकारो में बर्ड फ्लू की दहशत, 700 मुर्गिययों की मौत

Frontline News Desk
1 Min Read

 

बोकारो के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र की मुर्गियां बर्ड फ्लू के संक्रमण की वजह से मर रही थीं. भोपाल लैब ने इसकी पुष्टि कर दी है. पशुपालन निदेशक चंदन कुमार ने को फोन पर बताया कि राजकीय फार्म में करीब 900 मुर्गियां थीं लेकिन फरवरी के पहले सप्ताह से ही मुर्गियों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था. लिहाजा, तमाम संभावनाओं को देखते हुए हर तरह के एहतियात बरते जा रहे थे. 15 फरवरी को रांची की टीम ने सैंपल को निदेशक, ईआरडीडीएल, कोलकाता भेजा था. वहां से सैंपल को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल भेजा गया था. भोपाल सेंटर ने एच5एन1 यानी एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया कि फॉर्म में 700 मुर्गियां मर चुकी हैं. शेष बचीं 200 मुर्गियों को बुधवार को खत्म कर दिया जाएगा.

Share This Article