बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने आज सोमवार की सुबह धनबाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है . भारी समर्थकों के साथ अपने निजी वाहन से धनबाद कोर्ट पहुंचे और आत्मसमर्पण किया . बता दें कि वर्ष 2013 में वारंटी राजेश गुप्ता को छुड़ाने व पुलिस की वर्दी फाड़ने के मामले में हाईकोर्ट ने सरेंडर करने का आदेश दिया था .
उसी मामले में आज अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में सरेंडर किया है ने सरेंडर किया .
उल्लेखनीय है कि रविवार की रात 9.30 बजे निचितपुर अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती हुए थे . चिकित्सकों ने उनकी पुरानी बीमारी कोलाइटिस बताते हुए बड़े अस्पताल में रेफर किया था . वे दुर्गापुर मिशन के लिए निकले थे और आज सुबह करीब 10.30 बजे धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया . मालूम हो कि पिछले महीने हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान विधायक ढुल्लू को चार सप्ताह के अंदर निचली अदालत में सरेंडर करने को कहा था . 9 जनवरी को चार सप्ताह पूरा हो रहा है .
इसे भी पढ़ें : फिर से डरा रहा है कोरोना, धनबाद IIT- ISM में विदेश से आया एक छात्र मिला कोविड संक्रमित