भाजपा बताए किसे देनी है नौकरी, झारखंडियों को या बाहरीयों को : सीएम

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड बजट सत्र 2023 के अंतिम दिन सदन में अपनी बात रखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी यह बताए की वो नौकरी किसे देना चाहती है. उन्हें जो झारखंड के मूलनिवासी आदिवासी हैं, या फिर उन्हें जो बाहरी है. बीजेपी को इस मामले पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए

 

सीएम ने कहा कि झारखंड में स्थानीय नीति को लेकर के हमने जो नियम बनाया था उस नियम में नीचे की नौकरियों में सिर्फ झारखंड के लोगों को नौकरी देने का प्रावधान था. बीजेपी के लोगों ने उसका क्या हश्र कर दिया वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. बीजेपी के लोग यह चाहते ही नहीं है कि झारखंड के लोगों को नौकरी मिले.

Share This Article