देवघर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, झारखंड भेदने की बनी रणनीति

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड के देवघर में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में संगठनात्मक मजबूती और भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव होने में अभी 14 महीने बचे है। पार्टी कार्यकर्त्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि झारखंड की सभी 14 लोक सभा सीट को जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौगात दें और उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाये।

 

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन सरकार गठन के बाद अपने एक भी वादों को पूरा नहीं कर पाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सदन में कि युवाओं को 5 लाख नौकरी देने और बेरोजगारों को 5 हज़ार और 7 हज़ार बेरोजगारी भत्ता देने देने का वायदा किया था। जो नहीं पूरा किया गया.

 

- Advertisement -

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी और सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

Share This Article