रांची के बुडमु प्रखंड के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बागदा घाटी में एक महिला और दो बच्चों का शव पुलिस के द्वारा बुधवार को बरामद किया गया है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि घटना कुछ दिनों पूर्व की है, जिसमें हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
घटनास्थल से 2 बच्चों समेत एक महिला का शव जली हुई हालत में बरामद किया गया है. उसके नजदीक एक चाकू और चूड़ियों का गुछा भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.