बाबानगरी में बमबाजी, 1 की मौत

Frontline News Desk
1 Min Read

बाबानगरी देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र में बमबाजी हुई. रिखिया थाना क्षेत्र के बेहराबरन में बाइक सवार दो अपराधियों ने बम मार कर एक 13 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों को घायल कर दिया. वहीं, इस घटना में बम लगने से बाइक सवार एक अपराधी की मौत हो गई, जबकि एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

 

घायल हुए लोगों में 13 वर्षीय अमन कुमार, 19 वर्षीय चंदन कुमार और 39 वर्षीय दिनेश यादव शामिल हैं. बमबाजी की घटना को अंजाम देने आया अपराधी बिहार के बांका जिले का चंदन प्रखंड के धोबनी गांव का बताया जा रहा है. चश्मदीद की मानें तो बम मारने के बाद दोनों अपराधी बाइक से भागने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी और बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक अपराधी को बम लग गया और उसकी मौके पर ही मौत

Share This Article