27 से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर ने बुलाई बैठक

Frontline News Desk
1 Min Read

27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारियो को लेकर विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस की तरफ से विधायकदल के नेता आलमगीर आलम, आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय शामिल हुए. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर इस बैठक ने अपनी दूरी बनाए रखी. आगामी सदन को कैसे सुचारू रुप से चलाया जाए इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई. बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा की सदन को सुचारु रुप से चलाने कि जिम्मेदारी पक्ष-विपक्ष दोनों की होती है. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिये तैयार है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के जो सवाल आएंगे सरकार उसका जवाब देने के लिये तैयार है. उन्होंने बीजेपी के बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा, कि उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है इस लिये बैठक में नहीं आते हैं. वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने सत्र को लेकर पूरी जानकारी दी. उन्होंने सत्र के समय का सही इस्तेमाल के लिये पक्ष-विपक्ष को मिलकर काम करने की अपील की.

Share This Article