बुढ़मू मांडर मुख्य मार्ग में शुभम पेट्रोल पंप के पास 2 बाइक की आपसी टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक का नाम सज्जाद अंसारी है, जो कंजिया के रहने वाले थे. वहीं घटना में 5 लोग घायल भी हैं. घायलों में कंजिया निवासी सुहेब अंसारी (16), साहिल अंसारी (17), बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरूवे निवासी विकास मुंडा (13), राजदीप मुंडा (16) और मंजू देवी (27) का नाम शामिल है.
जानकारी के अनुसार शुभम पेट्रोल पंप से राजदीप मुंडा पेट्रोल लेकर मुरूवे की ओर जाने के लिए निकल रहे थे, इसी दौरान मांडर की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाईकिल से राजदीप की मोटरसाईकिल टकरा गयी.
इसे भी पढ़े :धनबाद : बम ब्लास्ट में महिला की मौत, लोगों ने सड़क पर काटा बवाल