बुढ़मू : नक्सलियों से मुठभेड़ को लेकर पुलिस की पीसी, जाने कैसे बनी थी रणनीति

Frontline News Desk
2 Min Read

रविवार को टीएसपीसी के साथ बुढ़मू में हुए मुठभेड़ को लेकर ग्रामीण एसपी ने पीसी की. जिसमें उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर विक्रम जी अपने दस्ते के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमो गाँव के पास जंगल में एकत्रित होकर रंगदारी वसूलने , एवं किसी बड़े घटना को अंजाम देने की की योजना बना रहे हैं. इसमें उनके साथ गुरूदेव , छोटन तुरी एवं अन्य संगठन के सदस्य भी हैं. इसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई. इसमें पुलिस उपाधीक्षक , खेलारी के द्वारा पु ० अ ० नि ० कमलेश राय , थाना प्रभारी , बुढमू , पु ० अ ० नि ० कृष्णा कुमार थाना प्रभारी , ठाकुरगॉव समेत कई जवान शामिल थे.

 

 

जैसे ही पुलिस टीम जंगल के पास पहुंची नक्सलियों फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा भी आत्मरक्षा में 36 राउण्ड जवावी फाररिंग की गई. पुलिस बल को अपने उपर भारी पड़ता देख एवं अपने दस्ते को घिरता देख बिक्रम जी अपने सदस्यों के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में उत्तर दिशा की ओर भागने में सफल रहा. सर्च अभियान में पुलिस ने 777 गोली, 31 खोखा, 7 वॉकी/टॉकी बरामद किया गया है.

- Advertisement -
Share This Article