रांची

Latest रांची

खलारी में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट शुरू पहले दिन लपरा व बुकबुका की टीम विजयी खलारी : खलारी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी स्कूल मैदान, गुलजारबाग में मंगलवार को तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन बीसीओ रामपुकार प्रजापति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया। मैच आरंभ होने से पहले टीमों के सभी खिलाड़ियों को प्रखंड द्वारा जर्सी दिया गया। उद्घाटन मैच लपरा पंचायत एवं मायापुर पंचायत की टीम के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद लपरा पंचायत की टीम ने पनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की। टाई सीट के अनुसार दूसरा मैच बुकबुका पंचायत एवं चूरी दक्षिणी पंचायत की टीम के बीच खेला गया। दोनो टीम के बीच निर्धारित समय में संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। किसी भी टीम द्वारा गोल नहीं किए जाने पर पनाल्टी षूट आउट हुआ जिसमें बुकबुका पंचायत की टीम विजयी रही। रामपुकार प्रजापति ने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता में खलारी प्रखंड की सभी पंचायतों की टीम भाग ले रही है। कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिये प्रखंड स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को जिला व राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर मुखिया पुतुल देवी, पुष्पा खलखो, मानसी देवी,संजय आईन्द,लालजी मुंडा, दीपक कुमार प्रसाद, प्रखंड समन्वयक असीत कुमार, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।