पुलिस और नक्सलियों के बीच चाईबासा में जंग जारी है. जिले में नक्सली लगातार आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं. एक बार फिर से चाईबासा में आईईडी विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 2 जवान घायल होने की सूचना है. कोबरा के दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है. इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है.
चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और इसी सर्च ऑपरेशन में तीन बार नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में जवान आ चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में हुए आईईडी विस्फोट में अब तक सीआरपीएफ के 9 जवान घायल हो चुके हैं.