चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में पांच नव नियुक्त जजों को पद की शपथ दिलायी. न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, संजय करोल, संजय कुमार, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ ली. पांच जजों के शपथ ग्रहण के बाद सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्या 32 हो गयी है. हालांकि अभी भी यह पूर्ण क्षमता से दो कम है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिसंबर 2022 को इन पांच जजों की नियुक्ति की सिफारिश की थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 फरवरी को इन नामों पर मुहर लगायी थी. सुप्रीम कोर्ट के नये जज के रूप में शपथ लेने वालों में तीन चीफ जस्टिस (जस्टिस पंकज मिथल, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस पीवी संजय कुमार) हैं. जबकि दो जस्टिस (जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा) शामिल हैं.