रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में अब चुनावी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन मोर्चा संभालेंगे. प्रत्याशी की जीत को लेकर बुधवार को यूपीए के आला नेताओं की बैठक सीएम आवास में हुई. अध्यक्षता हेमंत सोरेन ने की. इस दौरान गठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बेहतर रणनीति बनी. हेमंत सोरेन ने यूपीए के आला नेताओं से रामगढ़ उपचुनाव के सियासी समीकरण के मद्देनजर बिंदुवार चर्चा की. पूरी ऊर्जा के साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय, फागु बेसरा, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, सुप्रियो भट्टाचार्य, अभिषेक प्रसाद “पिंटू”, संजीव बेदिया, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, केशव महतो कमलेश, राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, झामुमो के रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, जिला सचिव विनोद महतो सहित पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.