सीएम हेमंत सोरेन ने लातेहार में बालक छात्रावास का किया निरीक्षण

Frontline News Desk
1 Min Read

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार की शाम लातेहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लातेहार सदर अस्पताल समेत बालक छात्रावास और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. बालक छात्रावास निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष बच्चों ने अपना दुखड़ा खुलकर सुनाया. जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

 

दरअसल 14 फरवरी को लातेहार में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री 13 फरवरी की शाम ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लातेहार पहुंच गए. हेलीपैड से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ निकले, सबसे पहले प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री बालक छात्रावास पहुंचे. छात्रावास के छात्रों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री को उनके एक हाथ से बनाई गई तस्वीर भेंट की. उसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष छात्रावास में उत्पन्न समस्याओं की जानकारी दी. छात्रों ने बताया कि बरसात में उन लोगों को काफी परेशानी होती है. हॉस्टल में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सुविधा संपन्न छात्रावास छात्रों को उपलब्ध होगा

Share This Article