राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में महाशिवरात्रि की धूम है. पड़ाही मंदिर के अलावे राजधानी के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमडी नजर आई. महाशिवरात्रि के अवसर पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को शिव बारात की शुभकामनाएं दी है. वे शिव बारात निकाले जाने से पहले पहाड़ी मंदिर पहुंचे जहां वे शिव भक्ति में डूबे नजर आए. मौके पर हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए सीएम हेमंत ने शिवभक्तों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महादेव सभी शिवभक्तों पर आशीर्वाद बनाएं रखें.