कई बार कुछ गंभीर बीमारियों और एक्सीडेंट के दौरान बेहतर इलाज के लिए मरीजों को राज्य से बाहर भेजने की जरूरत आन पड़ती है. इस दौरान सिर्फ एक ही विकल्प बचता है, वह है एयर एंबुलेंस. लेकिन यह बहुत महंगी सेवा होती है. आम लोग इसका आर्थिक भार नहीं उठा पाते. इस वजह से समुचित इलाज नहीं होने पर मरीज की जान तक चली जाती है. लेकिन सबकुछ ठीक रहा है तो आने वाले दिनों में इस परेशानी से निजात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के मरीजों के हित में एक बड़ी घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत जल्द एयर एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जाएगी. यह सुविधा आमजनों को बिल्कुल सरकारी दर पर उपलब्ध करायी जाएगी. बेहतर इलाज के लिए मरीजों को देश के किसी भी कोने में स्थापित अस्पताल में जाना हो तो वे एयर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मेडिकल सर्किटों को एक-दूसरे से जोड़ने करने का काम किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंद मरीजों को जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए योजना बनायी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहें