झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा गांधी मैदान में 44वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह गुरुवार की शाम सात बजे से शुरू हुआ और देर रात खत्म हुई. मध्य रात्रि में हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा संकल्प राज्य को विकसित बनाना है. राज्य की जनता के सहयोग से अगले 10 सालों में झारखंड को गुजरात जैसा विकसित राज्य बनायेंगे. राज्य के प्रत्येक लोगों की चेहरे पर खुशी हो. लेकिन भारतीय जनता पार्टी का संकल्प मुझे जेल भेजना है. इसके लिए लगातार ईडी और सीबीआई जैसे सांप को काटने के लिए भेज दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं.