बंगाल और निरसा की सीआईएसएफ टीम संयुक्त रूप से ईसीएल मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत निरसा के राजा कोलियरी छापेमारी के लिए पहुंची. सीआईएसएफ की टीम को देख मौके पर अवैध तरीके से कोयला उठा रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई. छापेमारी टीम को देख कोयला चोर इधर-उधर भागने लगे. भागने के दौरान कुछ कोयला चोर गिर पड़े और चोटिल हो गए. इसी दौरान सीआईएसएफ की टीम ने उन कोयला चोरों को घटनास्थल से ही पकड़ लिया, जिसके बाद बाहर खड़े उनके साथी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित कोयला चोर के साथियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया. उन्होंने जमकर पत्थरबाजी भी की.
अवैध तरीके से कोयला उठाने वालों का कहना है कि सीआईएसएफ की टीम ने दो लोगों को मौके से ही पकड़ लिया, लेकिन सीआईएसएफ की टीम ने उन्हें थाना के हवाले ना करके, उनके साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट की. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद उनके साथियों ने उसे बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की टीम पर पथराव किया है.