राज्यभर में LIC/SBI दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, अडानी को लेकर केंद्र पर निशाना

Frontline News Desk
1 Min Read

 

गौतम अडानी की कंपनी को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर देशभर में उनकी कंपनी का विरोध हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई और एलआईसी द्वारा गौतम अडाणी की कंपनी में बड़ी मात्रा में निवेश के विरोध में कांग्रेस देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को रांची में कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला.

झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में अवस्थित एसबीआई और एलआईसी के दफ्तरों के आगे कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का घेराव किया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिस तरह से सरकार के दबाव जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा एसबीआई और एलआईसी में अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश किया है, उससे साफ है कि यह दोनों सरकारी संस्थान किसी के दबाव में ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आम भारतीय का करोड़ों रुपया डूब गया और केंद्र की सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।