डरा रहा है कोरोना, लगातार दूसरे दिन आए 3000 से ज्यादा केस

Frontline News Desk
1 Min Read

मार्च महीने की शुरुआत से ही कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में गुरुवार (30 मार्च) को 3,095 नए कोविड (COVID) के मामले दर्ज किए गए. ये आंकड़ा बीते छह महीने में सबसे ज्यादा है. देश में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 15,208 पहुंच गया है.

 

H3N2 इन्फ्लुएंजा मामलों के आंकड़ों में तेजी के बीच देश में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. लगातार दूसरे दिन 3000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार (29 मार्च) को 3,016 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही वर्तमान में रिकवरी रेट 98.78 फीसदी है.

 

- Advertisement -

बीते दिन कुल 1390 लोगों की कोरोना से रिकवरी भी हुई है. वहीं देश में अबतक 220 करोड़ 65 लाख 92 हजार 481 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

Share This Article