आईटी एक्सपर्ट्स का गैंग बनाकर काम कर रहे साइबर अपराधी, लिंक पर न करें क्लिक

Frontline News Desk
2 Min Read

रांची:झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधी संगठित गिरोह बना कर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आम हो या खास उनके खातों में सेंधमारी करने के लिए बाकायदा गिरोह में आईटी एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया है. सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार सायबर अपराधियों ने इस सम्बंध में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

 

साइबर क्रिमिनल्स को लेकर झारखंड का जामताड़ा जिला भले ही पूरे भारत मे बदनाम रहा है, लेकिन अब देश की कोयला राजधानी धनबाद और बाबा नगरी देवघर भी साइबर अपराध का बड़ा हब बन गया है. दोनों ही शहरों से साइबर अपराधियों की नई खेप तैयार की जा रही है, जो विभिन्न गैंग्स में बंट कर ठगी की घटनाओं अंजाम दे रहे हैं. हर गैंग में एक आईटी एक्सपर्ट जरूर शामिल रहता है. सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच ने साइबर गैंग के एक ऐसे ही आईटी एक्सपर्ट राजेश मंडल को धनबाद के हीरापुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राजेश धनबाद के पीके राय कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर अपने दो दोस्तों छोटेलाल मंडल और राहुल कुमार मंडल सायवर गिरोह का संचालन कर रहा था.

 

- Advertisement -

काम:राजेश मंडल ने साइबर क्राइम ब्रांच को बताया कि वह ठगी के लिए लिंक तैयार करता है, अगर कोई भी उसके लिंक पर क्लिक कर देगा तो इसके खाते से पैसे निकालने के लिए किसी भी तरह के ओटीपी की भी जरूरत नही पड़ेगी. उदाहरण के लिए ये लिंक https://bittu.cat/ERLIM राजेश मंडल के द्वारा ही बनाया गया है. ऐसे लिंक अगर आपको अपने फोन पर किसी अज्ञात नंबर से आता है तो तुरंत उसे डिलीट कर ब्लॉक कर दें.

Share This Article