साइबर ठगी का आरोपी असम से गिरफ्तार, रांची की है घटना

Frontline News Desk
1 Min Read

साइबर ठग लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. कभी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को फोन कर के तो कभी बिजली बिल जमा करने के नाम पर तो कभी ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में अब नया तरीका फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर सीधे सीएसपी सेंटर से ही लोगों के पैसे उड़ा रहे हैं. रांची में एक ऐसी ही ठगी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है.

 

दरअसल, असम से एक साइबर अपराधी को झारखंड सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. साइबर ठगी का आरोपी फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर ठगी करता था. उसने रांची के अवध पोद्दार के खाते से ढाई लाख रुपए की ठगी की थी. मामले में जांच के बाद सीआईडी साइबर सेल ने ने छापेमारी कर असम से आरोपी गणेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है

Share This Article