रिम्स में पैरामेडिकल छात्रों का प्रदर्शन

Frontline News Desk
1 Min Read

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ( रिम्स ) के पारा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी शुक्रवार से हॉस्टल और सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं…छात्र अधीक्षक कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं….

 

छत्रों का कहना है कि हॉस्टल की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी होती है. पारा मेडिकल की छात्राओं ने कैंपस में हॉस्टल की व्यवस्था नहीं होने से किराए के मकान में रहने की विवशता बताई. आरोप लगाया कि बाहर रहने के दौरान कुछ लड़कों ने एक छात्रा का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया . इधर , प्रदर्शन को देखते हुए निदेशक ने अगले आदेश तक ले दूसरे वर्ष की कक्षाएं और प्रशिक्षण को स्थगि कर दी हैं….

 

- Advertisement -

छात्रों का कहना है कि उनकी रात की ड्यूटी लगा दी जाती है. जबकि पिकअप और ड्रॉप की सुविधा भी प्रबंधन की तरफ से नहीं दी जाती. ऐसी घटना कई बार हुई है जब अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते में उनसे छिनतई और छेड़छाड़ की गई है.

Share This Article