रविवार की रात करीब 1:00 बजे कुमारधुबी बाजार में भीषण आग लग गई. आग की लपटे दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट मे ले ली. इससे दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और दुकानदार पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल था. फिर पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई.
आग की लपटे दूर दूर तक फैलने लगी. आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद चिरकुंडा, कुमारधुबी, मैथन और पंचेत थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसी दौरान मैथन से अग्निशमन की चार दमकल गाड़ियां भी पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. इससे घटनास्थल पर घंटों अफरा-तरफी मची रही.
चारों दमकल की मदद से अग्निशमन विभाग के कर्मियों को घंटों मशक्कत करना पड़ा. इसके बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी की घटना में चार कपड़े की दुकान, दो दशकर्मा भंडार, छह सब्जी की दुकान और सात फल की दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गई है.