धनबाद : बम ब्लास्ट में महिला की मौत, लोगों ने सड़क पर काटा बवाल
कोयलांचल धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में 8 जनवरी को बम ब्लास्ट की घटना में घायल पांच में एक की मौत हो गई है. 8 जनवरी 2023 को तोपचांची के सब्जी बाजार में आए एक शख्स की बाइक की डिक्की में बम रखा था, जो अचानक फट गया. इस घटन में बाइक मालिक पिंटू कुमार वर्णवाल समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे. जिसमें एक महिला सुशीला देवी भी शामिल थी, जो वहां सब्जी बेचती थी. 21 जनवरी को रिम्स में इलाज के दौरान सुशीला की मौत हो गई.
शनिवार को ही महिला का शव उसके घर तोपचांची पहुंचा. जिसके बाद आक्रोशित लोगों तोपचांची के सुभाष चौक के समीप दिल्ली और कोलकाता जीटी रोड को जाम कर दिया. लोग मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया.