सम्मेद शिखर पर विवाद, आदिवासी और जैन आमने सामने

Frontline News Desk
1 Min Read

सम्मेद शिखर को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है । अब आदिवासी नेता इस लड़ाई में उतर गए हैं । झारखंड के आदिवासी संताल समुदाय ने दावा कर दिया है कि पूरा पहाड़ उनका है । उनका कहना है कि ये उनका मरांग बुरु यानी कि उनका बूढ़ा पहाड़ है । ये उनकी आस्था का केंद्र है । यहां वे हर साल अषाढ़ी पूजा में सफेद मुर्गा की बलि देते हैं । उन्होंने कहा कि इसके साथ छेड़छाड़ उन्हें मंजूर नहीं होगा.

 

हालांकि रविवार को जैन समाज और आदिवासियों के बीच जिला प्रशासन ने बैठक करके आम राय बनाने की कोशिश की थी । इसके लिए कमेटी बना दी , जिसमें प्रशासनिक जनप्रतिनिधि , जैन समाज और आदिवासियों के प्रतिनिधि शामिल हैं । लेकिन आदिवासी समाज अब भी अड़ा हुआ है । बड़े आंदोलन की तैयारी भी चल रही है । इस आंदोलन और विरोध का मोर्चा खुद सत्ताधारी दल के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने संभाला हुआ है । आदिवासी मुद्दों को लेकर प्रखर रहे हेम्ब्रम ने कहा है कि लड़ाई अब आर – पार की होगी.

 

- Advertisement -

इसे भी पढ़े : खालिस्तान के खिलाफ गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, अर्श डाला आतंकवादी घोषित

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।