रिम्स में मरीजों को डाइट देने की जिम्मेवारी जाना इंटरप्राइजेज को टेंडर के माध्यम से दी गई है . यह एजेंसी त्योहारों और नेशनल फेस्टिवल पर मरीजों को कुछ स्पेशल देने का काम करती है . इसी के तहत मकर संक्रांति के मौके पर हॉस्पिटल में इलाजरत मरीजों को नास्ते में इडली – सांभर , केला- सेब और अंडा के साथ तिलकुट परोसा गया . सुबह नास्ते में तिलकुट मिलने से मरीज और उनके परिजन भी खुश नजर आए . किचन मैनेजर फैसल खान ने बताया कि हॉस्पिटल में फिलहाल 1400 मरीज एडमिट है. मैनेजर का कहना है कि उनकी कोशिश रहती है की मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में नए राजनीतिक जमीन की तलाश में लोबिन हेंब्रम ?