दही खाओ-इनाम पाओ, 17 जनवरी को होगी प्रतियोगिता

Frontline News Desk
2 Min Read

Ranchi : झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ का ब्रांड मेधा डेयरी की ओर से एक बार फिर रांची वासियों के लिए मेधा दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता 17 जनवरी को होटवार स्थित मेधा डेयरी के प्रांगण में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. यह जानकारी मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने दी.

 

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों को निर्धारित समय (तीन मिनट) के अंदर दही खाने का मौका दिया जाएगा तथा जो प्रतिभागी निर्धारित समय में सबसे अधिक दही खा सकेगा, उसे क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे.

 

- Advertisement -

रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दिन 17 जनवरी 2023 को सुबह 09:30 बजे मेधा डेयरी, होटवार में वैध फोटो प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य है. सुबह 10:30 के बाद रजिस्टर्ड प्रतिभागियों की एंट्री नहीं ली जाएगी. प्रतिभागिता के लिए मेधा डेयरी के मोबाईल नंबर (7544003456, 7544003449, 7360035223) पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 16 जनवरी 2023 शाम पांच बजे तक रहेगी। रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10 से शाम पांच तक रहेगा.

 

इस प्रतियोगिता में पुरुष, महिला तथा सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग वर्ग होगा. श्री सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्राहकों में सहकारी डेयरियों द्वारा प्रदान किए जा रहे स्वच्छ एवं सेहतमंद उत्पादों का अधिक मात्रा में उपयोग करने हेतु जागरूक करना है.

 

प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में मेधा डेयरी में दही का 80 ग्राम कप से लेकर 15 केजी टब उपलब्ध है, जिसका उपयोग व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकेगा. छोटे परिवार वाले है तो एक केजी और संयुक्त परिवार वाले पांच केजी से 15 केजी का उपयोग कर सकते हैं.

- Advertisement -
Share This Article