ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. उनके अशोक नगर स्थित घर से ईडी की टीम उन्हें लेकर एजेंसी के जोनल कार्यालय पहुची है. यहां ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारी बीरेंद्र राम से पूछताछ कर रहे है.
बुधवार की शाम करीब 4 बजे ईडी की टीम बीरेंद्र राम को अपने साथ लेकर उनके अशोक नगर स्थित आवास से निकली. राम को लेकर टीम सीधे एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंची. जहां एक बार उनसे पूछताछ शुरू की गई. गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह 5 बजे से बीरेंद्र राम के रांची, दिल्ली, जमशेदपुर और सिवान के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की थी.