झारखंड में बिजली आपूर्ति बेहतर होने जा रही है. एक फरवरी से एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा थर्मल पावर प्लांट से राज्य को 150 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.
गर्मी या सर्दी के साथ बिजली की एकाएक मांग बढ़ने की स्थिति में भी झारखंड के लिए आपूर्ति सामान्य बनाए रखना आसान होगा. 3.5 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली नॉर्थ कर्णपुरा से झारखंड बिजली वितरण निगम ( जेबीवीएनएल ) को केवल 3.5 रुपये प्रति यूनिट की दर पर 150 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.
जेबीवीएनएल कम दर पर बेहतर आपूर्ति कर सकेगा. हालांकि यह स्थिति बनने में काफी लंबा वक्त लगा. झारखंड में बिजली की मांग 2200 से 2600 मेगावाट के बीच रहती है. राज्य सरकार के स्तर केवल टीवीएनएल से करीब 350 से 400 मेगावाट के बीच उत्पादन होता है . मानसून के दिनों में सिकिदरी हाइडल पावर से 110 मेगावाट उत्पादन हो पाता है.
इसे भी पढ़ें :38 छात्र छात्राओं के बीच टैब एवं इयरफोन का वितरण, JEE/NEET प्रतियोगिता परीक्षा में मिलेगी मदद