क्रिकेट फैंस ने “थाला धोनी” के सम्मान में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम के बाहर उनका 50 फीट ऊंचा विशाल कटआउट लगाया है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आज तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका की टीम को बुरी तरह से हराया.
इस मैच के शुरू होने से पहले यहां यह कटआउट लगाया गया है . इसकी फोटो सीएसके के फैंस क्लब ‘ विसलपोडू आर्मी ‘ ने ट्वीटर पर शेयर की है . जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ‘ थाला की एक और फिफ्टी ‘ . श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है . फैंस ने अपने इस चहेते स्टार क्रिकेटर के लिए ग्रीनफील्ड स्टेडियम के बाहर 50 फीट का बड़ा कटआउट लगाया है . जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है . यह धोनी के फैंस को काफी पसंद आ रही है .