झारखंड में गजराज का खौफ, एक और जिले में लगाया गया धारा 144

Frontline News Desk
2 Min Read

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विगत दिन एक हाथी द्वारा पांच लोगों को मार डालने की घटना के बाद जिला प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है. यही कारण है कि लोहरदगा में फिर एक बार हाथी के आने की आहट मात्र से ही जिला प्रशासन ने तत्काल धारा 144 लगा दिया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. पूरी रात वन विभाग की टीम हाथियों को ढूंढने में परेशान रही.

 

जिले के कुडू और सदर प्रखंड क्षेत्र में देर रात हाथी आने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आनन-फानन में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया कि लोहरदगा प्रखंड के बराठपुर और कुडू प्रखंड के चिरी पतरा में हाथियों के आने की सूचना प्रशासन को मिली है. हाथियों द्वारा जानमाल की क्षति की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. विगत 20 फरवरी को लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड में हाथी के आने से जानमाल की क्षति हुई है. ऐसी स्थिति में बराठपुर और चिरी के पांच किलोमीटर के क्षेत्र के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई गई है. जिससे कि जानमाल के नुकसान एवं विधि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके.

Share This Article