बेखौफ बालू माफिया, सीएम के निर्देश का भी असर नहीं

Frontline News Desk
1 Min Read

बेखौफ बालू माफिया, सीएम के निर्देश का भी असर नहीं

 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया कि अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करें. किसी जिले में अवैध बालू या पत्थर खनन नहीं होना चाहिए. लेकिन सरायकेला में बालू माफिया जिला और पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा है. स्थिति यह है कि बालू माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहा है, जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम है.

- Advertisement -

 

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित खरकई नदी में पिछले एक पखवाड़े के बाद फिर से अवैध खनन शुरू हो गया है. वार्ड संख्या 17 स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पास आवास बोर्ड के खाली भूखंड को बालू माफियाओं ने स्टॉक यार्ड में तब्दील कर दिया है. बालू का अवैध धंधा देर रात शुरू होता है. लेकिन इन बालू माफियाओं पर पुलिस की नजर नहीं है.

Share This Article