रिम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, मारपीट की आई नौबत

Frontline News Desk
1 Min Read

रिम्स में सोमवार को देर रात एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी की गई. इसके बाद जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हो गए। रात में ही उन्होंने ट्रामा सेंटर का गेट जाम कर दिया और हंगामा किया. उनका कहना था कि रिम्स में बाहरी असामाजिक तत्व घूम रहे हैं. उन्होंने रिम्स प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, इस मामले में अबतक कोई लिखित कंप्लेन नहीं की गई है. वहीं मंगलवार को डेंटल कॉलेज में भी बाहरी युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई. इसके बाद डेंटल कालेज के स्टूडेंट और युवक भिड़ गए. दोनों ओर से हाथापाई के बाद जब युवक कमजोर पड़े तो वहां से भाग निकले. वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ विकास ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है. जबतक कोई लिखित में कंप्लेन नहीं मिलती है तो कुछ बता नहीं सकते. बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के अनुसार घटना की जानकारी मिली है. अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article